जीवन एक संगीत की तान
जीवन एक संगीत की तान
प्रति पल करता सुरम्य गान
नूपूर की मधुरिम झंकार लिए
लवण्यमय हो जाता संसार
प्यारे के धागे से बंधा है प्यार का सुनहरा संसार
थोड़ी हुई चूक तो कांच की तरह हो जाता चकनाचूर
सुरभित करो हरदम जीवन को नाते-रिश्तों से बंधे रहो
जीवन वाटिका के खिले-खिले रंग-बिरंगे प्यारे रिश्ते
नटूटे, यह रहे सदा अमर प्यार के निराले धागे
विनम्रता, मधुरता, शालीनता का अमृत घोलो,
कटुता, लिप्सा, हवस मिटाओ रिश्ते जोड़ो मत तोड़ो !
कल क्या होगा? किसने देखा पूछो अंर्तमन से
रिश्ते के अलबेले रस में डूब-डूबकर आशुतोष बनो
तू दिवाकर, शशि से निरंतरता का नित्य पाठ सिखो
दरक रही रिश्ते की डोर, कच्चा धागा है जीवन !
कभी न टूटे नाते-रिश्ते ऐसा मन में विचार रखो
नाते जुडे़ चाचा नेहरू से बने संपूर्ण राष्ट्र के चहेते चाचा
हर दिन बिखरे प्रेमकुंज में प्यार की अद्भुत खुशबू
भारत की प्रसिद्धि है अटूट सौहार्द, प्रेम, सद्भाव की
अडिग हो प्यार के रिश्ते पूरा संसार परिवार बने
आचार-विचार की रसधार बहे, संसार में प्यार की छांव रहे
कभी न टूटने पाये यह अमर प्यार की मिसाल बनें ।
जीवन एक संगीत की तान
प्रति पल करता सुरम्य गान......
0 टिप्पणियाँ